Trending

इस बीमारी का इलाज कराने सिंगापुर पहुंचे लालू यादव, बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

बिहार :  बिहार के राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक लम्बे समय से किडनी की दिक्कतों का सामना कर रहे है । जिसके इलाज के लिए वे मंगलवार को देर रात सिंगापुर पहुंचे है। इस बात की जानकारी उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ट्वीट के जरिए दी है। इलाज के लिए लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, सांसद बेटी मीसा भारती के अलावा विधान पार्षद सुनील सिंह, सुभाष यादव भी सिंगापुर पहुंचे हैं।

ये भी पढ़े :- UP: सीएम योगी बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव के संबंध में करेंगे बैठक, कई ज‍िलों में बाढ़ का कहर

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर  लालू यादव के सिंगापुर पहुंचने का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में लालू यादव व्हीलचेयर पर देखे जा रहे है।  लालू के एयरपोर्ट पहुंचते ही रोहिणी आचार्य ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है। मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है।”

बेटे ने दी स्वस्थ की जानकारी 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि, ”लालू यादव को किडनी की समस्या है। दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया है। वहां के डॉक्टर जैसी सलाह देंगे, वैसा इलाज कराया जाएगा।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: