
International yoga day: राजभवन में राज्यपाल के साथ योग करेंगे सीएम योगी
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राम नगरी अयोध्या तो बृजेश पाठक तीर्थराज प्रयागराज करेंगे।
लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार 21 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश राजभवन में योग करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगे जबकि विधायक तथा सीनियर प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी भी इस दौरान राजभवन में योग करेंगे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राम नगरी अयोध्या तो बृजेश पाठक तीर्थराज प्रयागराज करेंगे। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट मंत्री विधायक मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ,डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान के साथ राज्यपाल सचिवालय तथा मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी योग करेंगे।
भाजपा का रवैया किसान और नौजवान विरोधी – अखिलेश यादव
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। भारतीय मनीषा के आध्यात्मिक प्रसाद योग की वैश्विक पटल पर स्वीकार ता को प्रकट करते अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन इस बार मानवता के लिए योग की थीम पर आधारित होगा आप सभी लोग इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और इसे सफल बनाएं।