
मानसून के बाद बिहार पंचायत चुनाव की संभावना, जल्द शुरू हो सकती है तैयारियां
बिहार निर्वाचन आयोग जल्द पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat elections ) की तैयारियां शुरू कर सकता है जानकारी की माने तो कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद लॉकडाउन में मिलने वाली रियासतों के आधार पर ही निर्वाचन आयोग आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा। अभी बिहार निर्वाचन आयोग के दफ्तर में 25 फीसद कर्मचारी ही पहुंच रहे हैं और अधिकारियों द्वारा भी कोरोना को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है, इस पूरे मामले में सूत्रों का कहना है कि राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने व राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार निर्वाचन आयोग अपना अगला कदम बढ़ाएगा।

केंद्रीय चुनाव आयोग के खिलाफ दाखिल हुई थी याचिका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में फरवरी महीने के अंत में ही चुनाव होना था लेकिन ईवीएम से चुनाव कराने के निर्णय पर पटना हाईकोर्ट में केंद्र चुनाव आयोग के खिलाफ याचिका दाखिल कर दी गई थी जिसके कारण मामलों में तेजी आने से चुनाव टलता ही चला गया। आयोग के सूत्रों के अनुसार राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो जाएगा।
यह भी पढ़े : बिहार : बांका में तेज विस्फोट से ध्वस्त हुआ मदरसा, जांच में जुटी पुलिस
ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष छह माह के अंदर आम चुनाव कराने की बाध्यता होगी। राज्य सरकार ने अभी पंचायतों के कामकाज के लिए परामर्शी समिति गठित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए अध्यादेश भी लाया गया है। इसके अनुसार ही राज्य में नए सिरे से पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।