
लखनऊ: तीन दिवसीय शाकभाजी व पुष्प प्रदर्शनी के रंग से गुलजार हुआ राजभवन
|इस प्रदर्शनी में उन्नत खेती करने वाले किसान भी हिस्सा ले रहे हैं |
लखनऊ: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 4 मार्च से 6 मार्च 2022 तक राजभवन में प्रादेशिक फल, शाकभाजी व पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है | राजभवन में आयोजित रंग बिरंगे फूलों और हरी भरी सब्जियों से राजभवन गुलजार हो उठा |इस प्रदर्शनी में उन्नत खेती करने वाले किसान भी हिस्सा ले रहे हैं |
गौरतलब है कि प्रदर्शनी में प्रतिभागी विभिन्न कैटेगरी जैसे शाकभाजी, हाइब्रिड शाकभाजी,पाली हाउस में उत्पादित सब्जी यूरोपियन सब्जी,फल, जैविक शाकभाजी और विशिष्ट फल, मशरुम, शहद, पान के पत्ते, सदाबहार पत्ती वाले फूल, गमलों में कलात्मक समूह, मौसमी फूलों के पौधे, गमले में लगे बोगनवोलिया के पौधे, पाली हाऊस में उत्पादित पुष्प,गुलाब के फूल वर्टिकल गार्डेन,गमलों में लगे औषधीय पौधों की विभिन्न प्रजातियां आप को इस प्रदर्शनी में देखने को मिलेंगी |साथ प्रदेश स्तरीय इस प्रदर्शनी में प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर पहला पुरस्कार 51000/-रुपये, दूसरा पुरस्कार 21000/-रुपये व तीसरा पुरस्कार 11000/-रुपये दिया जायेगा |