
कानपुर : मेट्रो ट्रायल रन पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले- मुख्यमंत्री ने हरी झंडी का रंग नहीं बदला
हरी झंडी का रंग नहीं बदला बाकी ट्रेन का रंग तो बदल ही दिया
लखनऊ : आज कानपुर में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो के टैलेंट को हरी झंडी दिखाई वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर मेट्रो को लेकर मुख्यमंत्री पर तंज कसा। मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा-कानपुर मेट्रो स्थानीय निवासियों के लिए सपा की कैसी सौगात है जो परिवहन का एक नया इतिहास लिखेंगी। कानपुर को फिर से समृद्ध बनाने के लिए इसका योगदान क्रांतिकारी साबित होगा। अखिलेश यादव ने कहा- सुख बस इतना है कि इसका झूठा श्रेय लेने वालों ने हरी झंडी का रंग ही बदला बाकी ट्रेन का रंग तो बदल ही दिया है।
वही मेट्रो ट्रेन ट्रायल की शुरुआत पर मुख्यमंत्री ने संबोधन के दौरान काकी कानपुर मेट्रो सिटी हो गया है। अब उत्तर प्रदेश में 5 मेट्रो शहर हो गए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दृष्टि से कानपुर वासियों को बेहतरीन सुविधा जल्द मिलने वाली है। 15 नवंबर 2019 को कानपुर मेट्रो के कार्य का शुभारंभ हुआ था और अब 15 दिसंबर के बाद कानपुर वासियों को मेट्रो ट्रेन में सफर करने का अवसर प्राप्त होगा।