Trending

कुमाऊं विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा कल होगा आयोजन, परीक्षा में शामिल होने से पहले जरुर पढ़े ये खबर

नैनीताल : उत्तराखंड के कुमाऊं विद्यालय तीन सितंबर को बीएड प्रवेश का आयोजन करने वाला वाली है। इस प्रवेश परीक्षा को लेकर जारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए 11 परीक्षा केंद्र तैयार किये गये है। कल आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा में करीब छह हजार परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं।

ये भी पढ़े :- महिलाओं के 30 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सीएम धामी ने दिया बड़ा बयान, कहा – ”आरक्षण व्यवस्था उत्तराखंड में रहेगी लागू”

जानिये कौन – कौन से कालेजों बनाया गया एग्जाम सेंटर

परीक्षा के लिए पीजी कालेज हल्द्वानी, एमआइइटी कुमाऊं इंजीनियरिंग कालेज लामाचौड़ हल्द्वानी, इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय पीजी महाविद्यालय हल्द्वानी, आम्रपाली इंस्टीट्यूट हल्द्वानी, आरएच पीजी कालेज काशीपुर, चंद्रावति तिवारी कन्या महाविद्यालय काशीपुर, एचएनबी पीजी कालेज खटीमा, सूरजमल अग्रवाल प्राइवेट कन्या महाविद्यालय किच्छा, डीएसबी परिसर नैनीताल तथा सरदार भगत सिंह पीजी कालेज रुद्रपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

ये भी पढ़े :- पार्श्व गायक बंबा बक्या का निधन, एआर रहमान ने ट्वीट कर जताया शोक

ऑनलाइन डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

डीआइसी निदेशक व प्रवेश संयोजक प्रो संजय पंत ने बताया कि, ”अभ्यर्थी आनलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर तीन सितंबर शनिवार को प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किए गए हैं, उनको जल्द अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेना चाहिए।”

बायोटेक्नोलाजी, इंटीरियर डिजाइन और जियोलाजी में भी नहीं हो पा रहे प्रवेश कुमाऊं विवि से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश जारी है। एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय की लगभग सभी मुख्य विषयों की सीटें फुल हो गई हैं, ऐसे में विद्यार्थियों के पास अब भी बायोटेक्नोलाजी और इंटीरियर डिजाइन जैसे रोजगारपरक विषयों में प्रवेश लेने का मौका है।

एमबीपीजी महाविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीए संकाय में हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, इतिहास और राजनीति शास्त्र की सीटें सबसे पहले भर गई थीं। जबकि शिक्षा शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, संगीत, संस्कृत और गृह विज्ञान जैसे विषयों को भी सीटों के मुताबिक विद्यार्थी नहीं मिल पाए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: