
Krishna Janmashtami 2022 : पहाड़ों में दिखी जन्माष्टमी की धूम, कौसानी में मेले का किया गया आयोजन
बागेश्वर: उत्तराखंड के जिला बागेश्वर में जन्माष्टमी का पर्व की धूम – धाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मन्दिरों में विशेष तरह की सजावट की गयी।आज सुबह से ही मन्दिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। महिलाओं ने व्रत रखा और श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की।
ये भी पढ़े :- भाजपा में शामिल होंगे आरसीपी सिंह, नीतीश कुमार पर फिर से बरसे
मेले में झांकियां लुभा रही लोगों का मन
बागेश्वर के कौसानी में जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने भव्य झांकी निकाली। स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ बच्चे मुख्य बाजार होते हुए स्नो व्यू प्वाइंट, पंच म्यूजियम से मुख्य पंडाल तक पहुंचे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है। मेले का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सुनीता आर्य ने किया। इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश आर्य, मोहन सिंह, जगदीश भंडारी, कैप्टन चंदन सिंह, मंगल भंडारी, गोपाल दत्त तिवारी, पप्पू वैष्णव, गिरीश रावत आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़े :- मूसेवाला हत्या मामल में चार्जशीट दाखिल, 15 आरोपियों के नाम शामिल
कौसानी लक्ष्मी आश्रम में कृष्ण की बाल लीलाओं का किया गया मंचन
कौसानी लक्ष्मी आश्रम के बच्चों ने कृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया। राधा कृष्ण मंदिर द्वारिकाधीश में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मच गई है। सोमेश्वर, बरारो, कत्यूर घाटी के लोग भी मेले में पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम की संयोजिका पूजा मेहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।