EntertainmentTrending
आज होगा Kolkata Film Festival का उद्घाटन, अमिताभ और शाहरुख़ खान समेत ये सेलेब्रटी होंगी शामिल
एंटरटेमेट डेस्क : दुनिया भर में मशहूर कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के 28वें संस्करण का उद्घाटन आज गुरुवार को होगा। 22 दिसंबर तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में दस स्थानों पर 42 देशों की 52 लघु और डाक्यूमेंट्री समेत लगभग 183 फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा।
ये भी पढ़े :- विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के बयान पर साधा निशाना, कही दी ये बात…
उद्घाटन समारोह का आयोजन नेताजी इनडोर स्टेडियम में होगा जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन के साथ शाहरुख खान भी शिरकत करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी। केआईएफएफ में सबसे पहले ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन वाली अमिताभबच्चन की फिल्म अभिमान दिखाई जाएगी।