
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बड़ा बयान दिया। अजय कुमार लल्लू ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार 50 का आंकड़ा भी पार नहीं करेगी।
गौरतलब है कि अजय कुमार लल्लू ने आज कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी को केवल चुनाव लड़ने में दिलचस्पी है। अखिलेश को ना लोगों के मुद्दों के लिए जमीन पर संघर्ष करने में और ना ही कोई कार्य करने में। इसलिए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए केवल एक ही विकल्प है वह भी कांग्रेस पार्टी।
वही लगातार गठबंधन की चर्चाओं को लेकर अजय कुमार लल्लू ने स्पष्ट करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ कांग्रेस गठबंधन नहीं करेगी। अंग्रेज पार्टी छोटे दलों से गठबंधन करेगी इसके लिए सभी छोटे दलों के दरवाजे खुले हैं।