
शिवराज सरकार ने पेश किया विशेष रिपोर्ट कार्ड, मध्यप्रदेश में 15 साल में सुशासन-विकास का हर विवरण
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य में विकास और सुशासन की स्थिति पर एक विशेष रिपोर्ट पेश की है। इसमें कृषि, पर्यटन, सामुदायिक भागीदारी, रोजगार, सख्त नीतिगत फैसलों सहित हर मुद्दे को शामिल किया गया है। यह ‘मध्य प्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट 2022’ (MPSDR) का पहला संस्करण है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर में। इससे पहले अधिकारियों ने कहा कि मध्य प्रदेश में कृषि-पर्यटन-रोजगार समेत सभी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि काफी खोजबीन के बाद रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया।
एआईजीजीपीए भोपाल ने तैयार की एमपीएसडीआर रिपोर्ट
मध्य प्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट 2022 (MPSDR) में कुल 12 मामले हैं, जिन्हें पांच खंडों में बांटा गया है। यह रिपोर्ट अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान (एआईजीजीपीए), भोपाल द्वारा तैयार की गई है। पहले भाग में 15 वर्षों के लिए राज्य में सुशासन की विशेषताओं का उल्लेख है। दूसरा भाग कोरोना काल और उसके प्रभावों से संबंधित है। कैसे कोविड-19 ने राज्य की आर्थिक स्थिति को प्रभावित किया। साथ ही महामारी के प्रबंधन, उसमें हुए बदलाव, विकास का भी जिक्र किया गया है.
हैबिटेट सेंटर, दिल्ली में सीएम शिवराज द्वारा लॉन्च किया गया
MPSDR रिपोर्ट दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में रखी जा रही है। मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव एवं आयुक्त राघवेंद्र कुमार सिंह ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रदेश में विकास के लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी राज्य को कृषि क्षेत्र से काफी सहयोग मिला. इसलिए हम इस पर जोर दे रहे हैं।