
जानिए नितिन गडकरी ने शिवराज सिंह को पत्र क्यों लिखा, कही ये बात
हर कोई इस 'लेटर बम' की बात कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने इस पत्र में अवैध वसूली का जिक्र किया है। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कह चुके हैं कि मध्यप्रदेश का नाम खराब हो रहा है।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। केंद्रीय मंत्री का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर कोई इस ‘लेटर बम’ की बात कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने इस पत्र में अवैध वसूली का जिक्र किया है। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कह चुके हैं कि मध्यप्रदेश का नाम खराब हो रहा है। नितिन गडकरी ने कहा कि राज्य में आरटीओ अधिकारी कर्मचारियों को मोटी रिश्वत दे रहे हैं। इससे ट्रक चालकों व मालिकों को काफी परेशानी हो रही है।
पत्र में क्या है?
इस पत्र में नितिन गडकरी ने लिखा है कि मध्य प्रदेश के आरटीओ अधिकारियों और कर्मचारियों से चेकपोस्टों में प्रवेश के लिए भारी मात्रा में रिश्वत ली जा रही है। यदि वाहन के सभी दस्तावेज सही हैं और वाहन अंडरलोडेड पाया जाता है, तो भी कोई प्रविष्टि दर्ज करने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद ट्रक चालकों व मालिकों को परेशान किया जा रहा है।
Also read – खुशखबरी ! अब यूपी में मिलेगा गोवा,केरल और उड़ीसा के समुद्र तट के रोमांच का आनंद
‘मध्य प्रदेश का नाम खराब हो रहा है’
नितिन गडकरी ने इस पत्र में आगे लिखा है कि इस मुद्दे पर पहले भी ध्यान खींचा गया था, लेकिन इस मुद्दे का कोई हल नहीं निकला है। इसलिए अब मध्य प्रदेश का नाम खराब हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने इस पत्र के जरिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।