
जानिए दिल्ली में क्यों लगा नया साल और क्रिसमस के जश्न पर बैन ?
दिल्ली। ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज भारत में 200 के पार हो गए है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली में और उसके मुम्बई में है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर भीड़ लगाने और जश्न मनाने पर रोक लगा दी है।
दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल पर जश्न मनाने पर रोक लगा दी है। इसके साथ कल्चरल इवेंट और गैदरिंग पर भी रोक लगाई गई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है।
ओमिक्रॉन वेरिएँट को लेकर प्रशासन ने बाजारों में दुकानों पर No Mask No Entry लागू करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि अभी देश के किसी भी हिस्से में कोविड नियमों के चलते कोई निर्देश नहीं लागू किए गए है। जिसकी वजह से सारी दुकाने और आवाजाही खुली हुई है। दिल्ली में प्रशासन ने बाजारों में और बाहर आने-जाने पर बिना मास्क के एंट्री बैन कर दी है।