
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासत के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। यूपी में भाजपा सांसद संघमित्र मौर्य में अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए वोट मांगती देखी गई हैं। बता दें कि योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्र मौर्य ने पिता के समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाने के बाद बयान दिया था कि वह पिता के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे बल्कि वह भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगी। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार अपनी परंपरागत सीट पडरौना छोड़कर कुशीनगर जिले की फाजिलनगर सीट से समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने जहां से भारतीय जनता पार्टी ने सुरेंद्र कुशवाहा पर अपना दांव खेला है।
बताया जा रहा है कि सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए उनकी बेटी संघमित्र मौर्य रात के अंधेरे में वोट मांगने कुशीनगर पहुंची। इतना ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय मीडिया को देखते ही सांसद संघमित्र मौर्य प्रचार गाड़ी में बैठ कर आगे निकल गई। मीडिया के सवालों का जवाब से बचते हुए उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्र है और व स्वतंत्र रूप से यहां घूम रही हैं और वह फाजिलनगर सीट की जनता का मूड ले रही है कि वह किसके पक्ष में मतदान करेंगे।