नई दिल्ली: तमिलनाडु में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में मौत हो गई, जिससे पूरा देश गमगीन है। जनरल रावत का जाना निश्चित तौर पर देश के लिए एक बड़ा झटका कहा जाएगा।
अगर हम मधुलिका रावत की बात करें तो वर्ष 1986 में उनकी शादी जनरल बिपिन रावत से हुई थी। एक ओर जनरल रावत देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए आगे बढ़ते रहे तो वहीं, दूसरी ओर मधुलिका रावत भी उनके साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक कार्य भी करती रहीं। जनरल बिपिन रावत जब सेना में सर्वोच्च पद पर पहुंचे और CDS की जिम्मेदारी संभाली तो मधुलिका रावत ‘आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन’ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही सैन्य जवानों के परिवार वालों के लिए काम करने लगीं।
AWWA के जरिए कर रही थीं काम
वैसे तो मधुलिका रावत पिछले कई वर्षों से आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) से जुड़ी थीं। इस दौरान एक प्रमुख पदाधिकारी के तौर पर उन्होंने सेना के जवानों की विधवाओं के लिए कई जनहित और कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं। मधुलिका रावत ने आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाली। आपको बता दें कि AWWA सेना के जवानों की पत्नियों, उनके बच्चों और जवान के परिवार वालों व आश्रितों के कल्याण के लिए काम करने वाली नोडल संस्था है, जिसकी स्थापना वर्ष 1966 में की गई थी।
मधुलिका रावत AWWA के अलावा अलग-अलग तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती थीं। वह सालों से कैंसर पीड़ितों के लिए भी काम कर रही थीं। मधुलिका को जानने वाले उनके जाने से बेहद दुखी और भावुक हो रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं- मधुलिका रावत की दूर की बहन सरिता सिंह। इस हादसे के बाद मधुलिका रावत के परिवार और उनकी दोनों बेटियों से जब सरिता सिंह मिलीं तो वह काफी भावुक हो गईं।
मार्च में लॉन्च किया था ‘सेना जल’
मधुलिका रावत ने बतौर आर्मी वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष इसी वर्ष 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर ‘सेना जल’ लॉन्च किया था। इसका मकसद साफ था कि देश के लोगों को विदेशी कंपनियों की बोतल बंद पानी लेने की बजाय ‘सेना जल’ खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इससे जो कमाई हो, वो शहीदों के बच्चों की पढ़ाई में प्रयोग की जा सके। साथ ही मधुलिका रावत शहीदों के आश्रितों के विकास के लिए और भी कई तरह के कार्यक्रमों और अभियानों से जुड़ी हुई थीं।
जनरल रावत के जाने से पूरा देश दुखी
सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका रावत और उनके परिवार को जानने वाले लोग दोनों के जाने के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। परिवार के करीबियों का कहना है कि इस हादसे का सबसे ज्यादा असर उनकी दोनों बेटियों पर पड़ा है, क्योंकि इस एक हादसे से वो अनाथ हो गई हैं। अपने सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ जाने से दोनों बेटियों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिलहाल, उनका पूरा परिवार तो गमगीन है ही लेकिन, जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के जाने से पूरा देश भी दुखी है।