
Raju Srivastava Critical : सीएम योगी ने राजू श्रीवास्तव के परिजनों से की बात, संभव मदद का दिया आश्वासन
लखनऊ: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव(Comedian Raju Srivastava) की हालत गंभीर बनी हुई है और वह वेंटीलेटर पर हैं। दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज आइसीयू में चल रहा है। राजू के पीआरओ गर्वित नारंग ने बताया कि शाम को डॉक्टर्स ने एंजियोप्लास्टी की है, लेकिन अभी उनका ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। उसमें हरकत नहीं है। 23 घंटे से ज्यादा का समय हो गया और अभी होश भी नहीं आया है। पल्स भी 60-65 के बीच है।
ये भी पढ़े :- हार्ट अटैक के बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, दिया गया वेंटिलेटर सपोर्ट
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी से बात की है। उन्होंने राजू श्रीवास्तव की तबीयत के बारे में जानकारी हासिल की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि बुधवार सुबह दिल्ली के होटल में जिम करने के दौरान कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक पड़ा था। जिम ट्रेनर ने ही उन्हें एम्स में भर्ती कराया। जांच के बाद डॉक्टर्स ने माइनर हार्ट अटैक बताया।