
लालू यादव की जमानत पर तेज प्रताप ने मनाई दिवाली बोले अब गिरेगी नीतीश सरकार
शनिवार को रांची हाई कोर्ट ने लालू यादव को जमानत दे दी जिसके बाद लालू यादव के परिवार समेत पूरी आरजेडी पार्टी प्रसन्न है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 23 सितंबर 2017 को लालू यादव चारा घोटाला में दोषी पाए जाने के बाद जेल गए थे इस बीच सभी त्योहारों को लालू यादव की पत्नी और उनका परिवार हर त्यौहार सन्नाटे में ही मनाता था दरअसल त्योहारों की रौनक खुद लालू ही थे लालू यादव का अंदाज सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोगों को भाता था , अब लालू यादव की घर वापसी के बाद उनके बेटे तेजप्रताप यादव ने दिवाली मनाई।

यह भी पढ़े : बिहार : शेर पिंजरे में क्यों था यह भी तो बताएं, लालू यादव की जमानत पर JDU का वार
तेज प्रताप यादव ने अपनी खुशी दर्शाने के लिए सैकड़ों दिए जलाकर प्रसन्नता जाहिर करी, आयोजन में युवा आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल थे उन्होंने पिता लालू यादव की तुलना भगवान राम से की इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने यह दावा किया कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार की सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान है।
दीप आयोजन के बाद तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव की तस्वीर हाथ में लेकर ही अपने घर से बाहर आए और मीडिया से बात की उन्होंने भगवान राम से लालू की तुलना करते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान राम रावण वध करने के बाद वनवास खत्म कर अयोध्या आए थे, वैसे ही लालू भी बिहार लौट रहे हैं।
यह भी पढ़े : सियासत और चुनावी माहौल के बीच आया परिवार, बहनों ने कहा मां अनपढ़ थी इसलिए छोड़ दिया
Tweet कर लेती सरकार पर साधा निशाना
तेज प्रताप यादव ने आज ट्विटर पर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट किए जिनमें उन्होंने बिहार में मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर काफी निशाना साधा उन्होंने कहा कि यदि आपके पास अंधा पैसा है, जुगाड़ है तो शायद आपको ऑक्सीजन और दवा मिल पाए अन्यथा बिहार में भगवान ही आपका मालिक।