
यूपी: राज्यपाल ने राजभवन में परम्परागत खेल प्रतियोगिता-2023 का किया शुभारम्भ
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजभवन में आवासित एवं कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके बच्चों के लिए प्रतिवर्ष
लखनऊ: प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि परंपरागत खेल बिना किसी व्यय के खेले जाने वाले खेल हैं और ये खेल हमारे जीवन को अनुशासित करते हैं, समय पर निर्णय लेने की क्षमता देते हैं, जीवन को ऊर्जा प्रदान करते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि घरों, स्कूलों तथा अन्य स्थलों पर सभी खिलाड़ी उत्साह से इन खेलों को निरंतर खेलते रहें।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजभवन में आवासित एवं कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके बच्चों के लिए प्रतिवर्ष राजभवन में होने वाली परम्परागत खेल प्रतियोगिता-2023 का शुभारम्भ किया। यह प्रतियोगिता एक से 15 जनवरी तक राजभवन के छोटे लॉन में चलेंगी।
नए साल पर ‘मिर्जापुर’ की डिंपी ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, ग्लैमरस फोटो के दीवाने हुए फैंस
इस प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, गिल्ली-डण्डा, लंगड़ी, रस्सी कूद, गोला फेंक, लम्बी कूद, 100 मीटर दौड़ तथा स्लो साइकलिंग रेस, वॉलीबाॅल, रस्सा खींच, टेबल टेनिस, शतरंज, जूडो, कैरम एवं बैडमिंटन खेल का आयोजन होगा। प्रतियोगिता के प्रथम दिन जूडो प्रतियोगताएं हुईं।