EntertainmentTrending

अजय देवगन की फिल्म ”Thank God” के लिए उठी बायकॉट की मांग, जानिए क्या है वजह ?

एंटरटेनमेंट डेस्‍क : सोशल मीडिया के इस दौर में किसी एक्टर की विचारधारा पसंद न आने पर या फिल्म के ही अपनी विचारधारा से अलग होने का संशय होने पर यूजर्स फिल्मों के बहिष्कार की मुहिम चला रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले उनका बायकॉट ट्रेंड हो रहा है। बीते दिनों कई फिल्मों पर बायकॉट की गाज गिरी है और अब अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgon) की आगामी फिल्म को भी निशाना बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़े :- #ArrestJubinNautiyal : जानिए ट्विटर पर आखिर क्यों उठी जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग ?

हाल ही में फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसमें अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह अहम भूमिकाओं में हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट हो जाता है, जिसके बाद उनके कर्मों का हिसाब-किताब चित्रगुप्त के दरबार में होता है। अजय देवगन पर्दे पर चित्रगुप्त की भूमिका करते दिखेंगे।

ये भी पढ़े :- World Suicide Prevention Day : बॉलीवुड की ये ख़ास फ़िल्में सिखाएंगी डिप्रेशन-सुसाइडल थॉट से निकलने का तरीका, जानें कौन सी हैं वो मूवी ?

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का अजय देवगन से नाराजगी का आलम यह है कि उन्होंने फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि चित्रगुप्त और हिंदू देवी-देवताओं का जिस तरह मजाक उड़ाया जा रहा है वह उन्हें पसंद नहीं आया और इसलिए वह इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कहा, अब तो पूरे बॉलीवुड का ही बायकॉट करने का समय आ गया है। फिल्म का विरोध करते हुए यूजर्स अलग-अलग तर्क दे रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: