
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रत्याशियों का ऐलान कर रही है। इसी क्रम में आज एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने ठाकुरद्वारा से अजय प्रताप सिंह को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी महासचिव अरुण सिंह के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ठाकुरद्वारा विधानसभा नंबर 26 से श्री अजय प्रताप सिंह को उम्मीदवार की स्वीकृति प्रदान की गई है।
आपको बता दें कि अजय प्रताप सिंह का इस सीट पर वर्चस्व माना जाता है। यही कारण है कि पार्टी ने एक बार फिर उन्हीं पर दांव खेला है। भारतीय जनता पार्टी अभी तक प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों में से 194 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है जल्दी छठे और सातवें चरण के होने वाले मतदान के लिए दिल्ली में बैठक करी है और उनका भी नाम जल्द घोषित कर देगी। रात को भी द्वार बना जाने के बाद उनके समर्थकों उत्साह देखा जा रहा है।