जानिए किस तारीख से खुलने जा रहे आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन का ‘मुगल गार्डन’ के दरवाज़े
वैसे तो देश की राजधानी दिल्ली अपनी खूबसरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगहें हैं, जो मन मोह लेती है। लेकिन दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है उद्यान राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन। जी हां इसकी सुंदरता की चर्चा पूरी दुनिया में है। जिसे देखने के लिए पर्यटक सालभर इंतजार करते हैं। उसी मुगल गार्डन को आम जनता के लिए फरवरी में इस तारीख से खोल दिया जाएगा।
कब खुलेगा मुगल गार्डन
बता दें कि राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, “ वार्षिक राष्ट्रपति भवन उद्यानोत्सव-मुगल गार्डन 12 फरवरी से 16 मार्च (सोमवार को छोड़कर) तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।दरअसल, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में कई पाबंदियां लगाई गई थी। इस दौरान मुगल गार्डन को भी आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था।
15 एकड़ में फैला है मुगल गार्डन
आपको बता दें कि फेमस उद्यान राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन 15 एकड़ में फैला हुआ है।यहां जम्मू और कश्मीर के मुगल गार्डन, ताजमहल के आसपास के बगीचों और भारत और फारस के लघु चित्रों से प्रेरणा ली गई है। बेहद विशाल आयताकार बगीचे में लगे सुंदर और सजावटी पेड़ पौधों सहित फव्वारे पर रंग-बिरंगे फूलों के कार्पेट यहां आने वाले लोगों का मन मोह लेते हैं।