
जानिए उत्तराखंड में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों को कब से लगेगी बूस्टर डोज ?
देहरादून। उत्तराखंड सरकार लगातार ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर प्रयासरत है। इस को लेकर ही सीएम धामी ने बीते शुक्रवार को अपने आवास से वैक्सीनेशन की कार्ययोजना की समीक्षा बैठक भी की है। जानकारी के मुताबिक 3 जनवरी से 15 साल से 18 साल तक उम्र वाले बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की जाने वाली है। इसके साथ ही 10 जनवरी से 60 वर्ष की आयु से ज्यादा की उम्र वालो को बूस्टर डोज लगाने की भी शुरुआत की जाएगी।
इसके साथ ही ओमिक्रोन कि रोकथाम के लिए सीएम धामी ने निर्देश जारी किए है कि, अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की रेलवे स्टेशन व हवाई अड्डे पर ही जांच की जाए। इसके साथ ही सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि, कोविड – 19 अभी गया नहीं है। अभी भी हर दिन औसतन 30 से 50 मामले आ रहे हैं, जबकि शुक्रवार को यह संख्या 88 रही। कोरोना के नए वायरस चिंता का विषय बने रहते हैं। इस स्थिति में हम सबको मिलकर पूर्ण जनसहयोग व पूरी शक्ति से इस महामारी से लडऩा है और अपना और अपनों का बचाव करना है।