केएन नेहरू की फिसली जुबान, बिहारियों के ऊपर दिया विवादित बयान हुआ वायरल
डीएमके नेता केएन नेहरू ने बिहार के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करके नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने बिहार के लोगों को कम दिमाग वाला बताया। साथ ही, उन पर तमिलों की नौकरियां छीनने का आरोप भी लगाया।
बीते 25 जुलाई को तमिलनाडु के एक कार्यक्रम में मंत्री केएन नेहरू के विवादित बयान ने सियासी उथल-पुथल को तेज कर दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान केएन नेहरू ने कहा कि बिहार के लोगों के पास ज्यादा दिमाग नहीं होता है। मगर तब भी तमिलों की नौकरियां छीन कर उन्हें दे दी जाती हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने बिहार के पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को लेकर भी एक विवादित टिप्पणी की। उन्होंने लालू पर टिप्पणी करते हुए कहा कि लालू यादव ने अपने रेल मंत्री कार्यकाल के दौरान सभी नौकरियां बिहारियों में बांट दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की प्रमुख नेता केएन नेहरू ने यह बयान द्रमुक ऑफिस में हुए एक कार्यक्रम के दौरान दिया।
इस दौरान उन्होंने बिहारियों पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहारी और बाकी उत्तर भारतीय लोगों ने तमिलों से उनकी नौकरियां छीन ली है, जबकि ना ही उन्हें अंग्रेजी आती है और ना ही तमिल। अपने बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि बिहारी तमिल से ज्यादा होशियार भी नहीं होते हैं। हालांकि, केएन नेहरू ने यह बयान 25 जुलाई को दिया था, मगर उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि द्रमुक सरकार हमेशा से ही सरकारी नौकरियों को लेकर तमिलनाडु के लोगों को प्राथमिकता देती आई है मगर बीते 25 जुलाई को केएन नेहरु के द्वारा आए इस बयान के वायरल होने के बाद से इस पर खासा विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना में मिल सकती है अब जीवन बीमा की सुविधा, जानिए- कैसे मिलेगा लाभ?