Uttar Pradesh

पतंग विक्रेता और लखनऊ कमिश्नरेट चलाएगा विशेष जागरूकता अभियान, जानिए मामला

लखनऊ: पतंग विक्रेता एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए व्यापारी नेता संजय गुप्ता के नेतृत्व में एडीसीपी पश्चिमी से भेंट की है। दरअसल, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारी नेता संजय गुप्ता के नेतृत्व में एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा से भेंट की और उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा। पतंग व्यापारियों ने एडीसीपी को बताया कि कहीं भी पतंग की डोर से कोई दुर्घटना होती है तो पतंग व्यापारियों का उत्पीड़न शुरू हो जाता है। राजधानी का कोई भी पतंग व्यापारी चाइनीस मान्झें की बिक्री नहीं करता है।

पतंग व्यापारियों ने ईद, होली, रक्षाबंधन एवं जमघट के अवसर पर अन्य दुकानों की भांति देर तक दुकानें खोलने की अनुमति दिए जाने की भी मांग की। व्यापारियों ने एडीसीपी पश्चिमी से कहा यदि फ्लाईओवर पर दोनों तरफ पोल से तार बांध दिए जाएं तो पतंग की डोर से होने वाली दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है क्योंकि इससे कटी हुई पतंग की गति को कम किया जा सकता है। एडीसीपी पश्चिमी ने किसी भी पतंग व्यापारी का उत्पीड़न ना होने का आश्वासन दिया तथा पतंग व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की।

बैठक में पतंग व्यापारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा राजधानी में पतंग की डोर से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना पर सहमति बनी है। अगले सप्ताह पुलिस प्रशासन एवं राजधानी के पतंग व्यापारी जनता को चाइनीस मांझा के उपयोग ना करने तथा फ्लाईओवर पर दोपहिया वाहनों की गति कम रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: