
नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र में तीनों कृषि कानून निरस्त किए जाने और किसानों की लंबित सभी मांगों को मान लेने की सहमति के बाद आज किसानों ने अपने आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया है। 1 साल से अधिक चले इस आंदोलन के प्रमुख चाहे रहे राकेश टिकैत ने आंदोलन स्थगित करने के ऐलान के बाद कहा कि अब हम विजय के साथ अपने गांवों की तरफ जाना शुरु होंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कि हम इस आंदोलन से दो तीन चीजें इकट्ठा करके जाएंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि स्पष्ट करते हैं कि संयुक्त किसान मोर्चा था है और रहेगा जब भी देश में मोर्चा या उससे जुड़े लोग कहीं भी जाएंगे तो उन्हें उसी सम्मान की दृष्टि से देखा जाएगा क्योंकि पूरा मोर्चा यहां से जा रहा है।
राकेश टिकैत ने कहा कि 11 दिसंबर से दिल्ली के सभी बॉर्डर खाली होना शुरू हो जाएंगे वहीं कुछ लोग आज से ही घर वापसी करने लगेंगे और बाकी दो-तीन दिन में सामान हटाने का वक्त लगेगा तो पूरे बॉर्डर खाली हो जाएंगे।