
शादी के बंधन में बंधने जा रहे कियारा-सिद्धार्थ, जानिए कब होगा विवाह ?
एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मेल्होत्रा दोनों के रिश्ते में होने की खबरें काफी समय से पब्लिक डोमेन में रही हैं, लेकिन ऑफिशियली इस पर कुछ भी बोलने से दोनों बचते रहे हैं। हाल में ‘कॉफी विद करण’ शो में बोलते हुए दोनों ने अपने रिश्ते को स्पेशल बताया और कहा कि उनका रिश्ता दोस्ती से कहीं आगे का है। इससे कयासों को पुष्टि मिली कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं।
अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ शादी के रिश्ते में बंधने की तैयारी में हैं। दोनों मुनासिब डेस्टिनेशन फाइनल करने में मशगूल हैं। खबरों की मानें तो दोनों की शादी इसी साल दिसंबर में संभावित है। शादी के डेस्टिनेशन के लिए ये बॉलीवुड कपल पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में किसी लक्जरी लोकेशन की तलाश में है।
ये भी पढ़े :- दो बार कैंसर को दे चुकी Aindrila Sharma की स्ट्रोक से बिगड़ी तबीयत…
पहले गोवा में शादी रखने की थी प्लानिंग
बताते चलें कि पहले दोनों की वेडिंग गोवा में रखने की प्लानिंग थी, लेकिन अब सुनने में आ रहा कि क्योंकि सिद्धार्थ पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए लोकेशन पंजाब में ही रखने की कोशिश है। दोनों बॉलीवुड कपल की शादी की खबर से उनके फैंस में जोश और खुशी है।