
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 विधानसभा सीटों पर प्रचार-प्रसार करने और भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन आज से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहा है। भाजपा आज से चुनाव प्रचार रथ (एईडी) रवाना कर रही है और इसे केंद्रीय मंत्री अमित शाह और अनुराग ठाकुर हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं, इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आज 403 विधानसभा में प्रचार वाहन को रवाना किया जा रहा है। सबका साथ सबका विश्वास के साथ सरकार आगे बढ़ रही है, इंद्र देव सब पर अपनी कृपा बरसा रहे है।