
दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, आज होगी 150 ई – बसों की शुरुआत
नई दिल्ली : आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) दिल्ली वासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। दिल्ली वासियों को इस चिलचिलाती गर्मी में भी वातानुलित इलेक्ट्रिक बसों में सफर का मौका मिलेगा। मंगलवार यानि आज कैजरीवाल 150 ई-बस सेवा की शुरुआत करेगे। इतने बड़े स्तर पर देश के किसी शहर में एक साथ 150 बसें सड़कों पर उतारी जा रही हैं।
ये भी पढ़े :- दिल्ली दंगे मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका को अब इस तारीख को होगी सुनवाई
पहले चरण में मुंडेला कलां और रोहिणी सेक्टर-आ डिपो से अलग अलग मागों पर बसें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही राजधघाट-2 डिपो सहित ई -बसों(e-buses) के लिए तैयार तीन ड़िपो से बसों के परिचालन की शुरुआत् होगी। 11 साल तक दिल्ली परिवहन निगम की बसों में सफर करने वालों के लिए यहु बेहद खुशी का मौका होगा। चमचमाती, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बसों में यात्रियों को मौजूदा किराये में ही ई- बसों में सफर का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़े :- जापान दौरा : क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने शीर्ष कारोबारियों से की मुलाक़ात
बसों का परिचालन शुरू करने से पहले डिपो में चार्जिंग, पार्किंग सहित तमाम बुनियादी सुविधा एवं तैयार कर ली गई हैं। ताकि परिचालन शुरू होने पर यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने के लिए चार्जिंग सुविथा सहित सभी तैयारियां तीनों डिपो में कर ली गई है। इसके अला मुंडेला कलां को दिल्ली की पहली पूर्ण इलेक्ट्रिक बस डिपो के तौर पर विकसित किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए पहले चरण में दिल्ली में इ०0 लो पलोर
इलेक्ट्रिक बसें (एसी) परिवहन बेड़े में शामिल की जागी।