केदारनाथ धाम : 126 दिनों में 11 लाख श्रद्धालुओं ने किये दर्शन, बना रिकॉर्ड..
देहरादून : केदारनाथ में बाबा के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने बीते तीन वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा है। बाबा के दरबार में बीते 126 दिनों में 11 लाख तीर्थयात्रियों ने पहुंचकर दर्शन किए हैं। अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इससे पूर्व वर्ष 2019 में 10 लाख तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे।
ये भी पढ़े :- Jammu and Kashmir : आज लद्दाख दौरे पर जाएंगे सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे…
रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि इस बार तीर्थयात्री रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे हैं। केदारनाथ यात्रा वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण प्रभावित रही, लेकिन इस वर्ष यात्रा अच्छे से आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुरू में ज्यादा भीड़ के कारण समस्या आई थी। सफाई व्यवस्था में भी कुछ कमी थी, लेकिन अब सभी समस्याओं को ठीक कर दिया गया है।
ये भी पढ़े :- मच्छर भगाने के लिए शख्स ने अनोखा तरीका किया इज़ात, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियों ..
13 लाख का आंकड़ा हो सकता है पार
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि आशा है कि केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 13 लाख के पार कर जाएगी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार केदारनाथ यात्रा में अब तक 100 से अधिक तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।