
विक्की के साथ वेकेशन पर गईं कैटरीना कैफ, जमकर वायरल हो रहीं तस्वीरें
एंटरटेमेंट डेस्क : विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों पहाड़ों पर अपना वेकेशन मना रहे हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैटरीना और विक्की बर्फीली जगह पर गए हैं। कैटरीना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कैटरीना ने अपने पोस्ट में 4 तस्वीरें शेयर की हैं पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ ब्लैक कलर की जैकेट पहने खड़ी दिखाई दे रही हैं।
दूसरी तस्वीर में देखा जा सकता है कि बेहद ही खूबसूरत सनसेट होता दिखाई दे रहा है। तीसरी तस्वीर में बत्तखें खेल खेलती नजर आ रही हैं और चौथी तस्वीर में देखा जा सकता है कि विक्की बर्फ की वादियों को देखती नजर आ रही हैं। फैन्स तो कैटरीना की इस तस्वीर पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं। एक फैन ने कहा मेड फॉर ईच अजर और एक ने कहा क्या बात है नजर ना लगे।
ये भी पढ़े :- हॉट अंदाज में मोनालिसा ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखें तस्वीरें….
काम की बात करें तो विक्की कौशल सैम बहादूर, द ग्रेट इंडियन फैमिली और वे लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में नजर आने जा रहे हैं। वहीं कैटरीना की फिल्म की बात करें हाल ही में उनकी फोन फूत फिल्म रिलीज हुई थी। वहीं अब वे टाइगर 3 को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना और सलमान की जोड़ी देखने को मिलने वाली है।