
यूपी: एक्शन मोड में लखनऊ नगर निगम, शुरू किया होर्डिंग हटाने का काम
विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। वही पहले चरण का मतदान
लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश समेत पांच अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राज्यों में आदर्श आचार संहिता जारी हो गई है। राज्य में आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद लखनऊ नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है। राजधानी के सभी जोन में जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में होल्डिंग, बैनर ,पोस्टर, वॉल पेंटिंग हटाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। मामले पर जानकारी साझा करते हुए नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव तारीखों का ऐलान किया गया है।
बता दें कि अधिसूचना जारी होते ही राजधानी लखनऊ नगर निगम सक्रिय हो गई और राजधानी में जगह-जगह लगी होल्डिंग को हटा रही है। आचार संहिता लागू होने की वजह से अब किसी भी तरह का प्रचार प्रसार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि इसके बाद भी कोई कार्य करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अजय द्विवेदी ने सभी जोनल अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह अपने जोन में लगी होल्डिंग पोस्टर को तत्काल प्रभाव से हटाए।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। वही पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा।