
Girlfriend गुस्सा हो गई है ? अपनाएं ये टिप्स, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
किसी भी रिश्ते में नोकझोंक होना आम बात होती है कहा जाता है कि जहां प्यार होता है वही पर लड़ाई होती है लेकिन रिश्ते तक खराब होने लगते हैं जब दोनों तरफ से समझदारी की जगह गुस्सा और बढ़ जाए और दोनों लोगों में से कोई भी अपनी गलतियों को मानने के लिए तैयार ना हो। कई केसेस ऐसे देखे गए हैं जहां गुस्से के कारण रिश्ते खत्म होने के कगार पर आ गए हैं। भारत के अंदर ऐसा होना आम बात है यही नोकझोंक बढ़ते बढ़ते घरेलू हिंसा का रूप ले लेती है उसके बाद रिश्तो में दरार आ जाती है।
ऐसे वक्त पर समझदारी दिखाना बेहद जरूरी होता है साथ ही समझना और सोचना शुरू होने के बाद कई प्रकार की गलतफहमियां दूर होने लगती है अगर आपकी भी गर्लफ्रेंड गुस्से नहीं मिजाज की है तो आप उन्हें शांत करने के लिए यह खूबसूरत टिप्स को आजमा सकते हैं यह आपके लिए बेहद ज्यादा काम आएंगे और आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कुराहट बड़े गुस्से में भी छा जाएगी।

क्यों आया गुस्सा ?
किसी के भी गुस्से को शांत कराने के लिए यह महत्वपूर्ण है जानना कि आखिर उस व्यक्ति को गुस्सा आया ही क्यों आपको सबसे पहले इस बात का पता लगाना होगा कि आखिर वह आपसे गुस्सा क्यों हो गई है। आपको नाराजगी के कारण जाना है और फिर उसे दूर करने की कोशिश करनी है ऐसा करने से आप आपस की गलतफहमी यों को आसानी से दूर कर सकते हैं।
बिल्कुल भी ना करें बहस
रिश्ता दोस्ती का हो परिवार का हो या फिर प्यार का उसमें की जाने वाली नोकझोंक जब भैंस बन जाती हैं तो मानसिकता बदलने लगती है और इंसान क्रोधित होने लगता है रिश्तो की डोर कमजोर पड़ने लगती है इसलिए ऐसा करना कभी भी किसी भी समय में उचित नहीं होता है इसलिए कभी भी बात विवाद में बदल रही हो तो बहस करने से बचना चाहिए जब आपको कभी लगे कि आपका पार्टनर आपसे नाराज है तो उसे समझाने की कोशिश करें लेकिन बहस से बचें।
हंसने की न करें गलती
अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज है और स्वभाव से गुस्सैल है तो उसके नाराज होने पर उसके सामने हंसने की गलती न करें। ऐसा करना उसके गुस्से को और भड़का सकता है। ऐसा करने से बचें। माना जाता है कि गले लगाने से गुस्सा जल्दी शांत हो जाता है। आप भी अपनी गुस्सैल गर्लफ्रेंड को शांत करने के लिए इस थेरेपी का सहारा ले सकते हैं। जब कभी आपका पार्टनर आपसे नाराज हो जाए तो आप उसे प्यारी सी झप्पी डाल दें।
यह भी पढ़े : लॉकडाउन में बढ़ रहा है पति-पत्नी का झगड़ा, इन बातों का रखें विशेष ध्यान
गंदी आदतों को सुधारें –
कई बार पार्टनर की गलत आदतें भी गर्लफ्रेंड की नाराजगी की वजह बन जाती हैं। ऐसे में अगर आपकी कुछ बुरी आदतें आप दोनों के बीच झगड़े की वजह बन रही हैं तो अपनी आदतों का आकलन करके उन्हें सुधारने की कोशिश करें।