कर्नाटक के पूर्व सीएम और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने सीएम बसवराज बोम्मई और अन्य नेताओं के प्रति आपत्तिजनक बात कह डाली।
सिद्धारमैया ने कहा कि, ये नेता पीएम नरेंद्र मोदी के सामने ‘पपी’ की तरह रहते हैं। पीएम के सामने ये सब कांपते हैं।’ इसके अलावा सिद्धारमैया ने वित्त मंत्री पर भी आरोप लगा डाला, उन्होंने कहा कि, 15 वें वेतन आयोग में कर्नाटक को विशेष भत्ते के रूप में 5,495 करोड़ रुपये देने की सिफारिश की गई थी, लेकिन हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह पैसा नहीं दिया।
गौरतलब है कि, कर्नाटक में इसी साल चुनाव होंगे। इसके चलते जुबानी जंग होना तो लाज़मी है। वहीं पूर्व सीएम व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का ये बयान चौकाने वाला नहीं है।