बाल दिवस पर करण जौहर ने साझा किया बच्चों के साथ की मस्ती वीडियो, फैन्स ने दिया ये रिएक्शन
एंटरटेमेंट डेस्क : हिंदी सिनेमा जगत को करण-अर्जुन, ‘कभी खुशी कभी गम और ‘कुछ कुछ होता है ‘ जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाले निर्देशक करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। अपने बेहद बिजी शेड्यूल के बीच हाल ही में उन्होंने अपने बच्चों के साथ वक्त बिताया और डांस किया जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
अपने बच्चों के साथ का वीडियो शेयर करते हुए करण ने लिखा कि ‘ये डिस्कोदीवाने का तीसरा वर्जन हैं।’ शेयर वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से करण के दोनों बच्चे करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के गाने ‘डिस्कोदीवाने’ अपने अंदाज में डांस कर रहे हैं। आपको बता दें कि करण जौहर काफी लंबे समय बाद फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के जरिए निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट, शबाना आजमी, रणवीर सिंह, जया बच्चन और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज हुए कलाकार अहम् किरदार में हैं।