न्यायपालिका की मौजूदा स्थिति पर कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात
दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व नेता और वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल(Kapil Sibal) ने देश में न्यायपालिका(Judiciary) की मौजूदा स्थिति पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, संस्था के कुछ सदस्यों ने हमें निराश किया है। हाल फिलहाल में जो कुछ हुआ है उससे ‘मेरा सिर शर्म से झुक जाता है।’
सिब्बल ने कहा कि हाल के सालों में अभिव्यक्ति की आजादी की सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने जिस तरह व्याख्या की है, उसे दुर्भाग्य से वह जगह नहीं मिली है, जो इसे संवैधानिक रूप से दी गयी है। सिब्बल ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि, संस्थानों का गला घोंटकर आपातकाल लागू कर दिया गया है। कानून राज का रोज हनन हो रहा है। सरकार सिर्फ कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बल्कि विपक्ष मुक्त भारत चाहती है।
ये भी पढ़े :-अमित शाह की सलाह पर सीएम नीतीश ने जतायी असहमति, बोले – ” इतिहास को कोई कैसे बदल सकता है”
वहीं ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर(Mohammad Zubair) की गिरफ्तारी पर सिब्बल ने कहा कि, इससे ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि, न्यायपालिका के कुछ सदस्यों ने हमें निराश किया। जुबैर की गिरफ्तारी और दिल्ली की एक अदालत के जमानत न देने पर कहा कि, चार साल पहले किए ऐसे ट्वीट के लिए गिरफ्तार करना समझ से परे है। उस ट्वीट का कोई सांप्रदायिक असर भी नहीं हुआ था।
बताते चलें कि, सिब्बल पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में कानून मंत्री रहे हैं। अयोध्या विवाद समेत कई चर्चित मामलों में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की है। हाल में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। हालिया राज्यसभा चुनाव में वे समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party)के समर्थन से जीतकर फिर उच्च सदन में पहुंचे हैं।