kanya utthan yojna 2022: घर में बेटी है तो मिलेंगे 50 हज़ार रुपए, जानिए इस सरकारी स्कीम के बारे में
इनकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस योजना का लाभ केवल परिवार की दो ही बालिकाओं को दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई है। इस योजना का उद्देश्य लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि देना है इस योजना का लाभ से बेटियों को दिया जा सकेगा उसके जन्म से लेकर स्नातक की डिग्री तक के लिए ₹25000 की धनराशि आवंटित की जाएगी। बिहार राज्य के लगभग 1.60 करोड बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा बिहार राज सरकार द्वारा इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था जारी की गई है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
जो अपने बेटियों को पढ़ाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं यह जो लोग लड़कियों की शिक्षा पर रोक लगाते हैं उनके लिए या योजना कारी साबित होगी। योजना का मुख्य उद्देश्य ही रखा गया है कि लड़कियों को शिक्षक के लिए आर्थिक सहायता दी जाए जिससे बालिकाओं को पढ़ने का मौका मिले। इस योजना का लाभ वहीं बालिका ले पाएंगे जो अविवाहित। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत आती है जिसकी इनकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस योजना का लाभ केवल परिवार की दो ही बालिकाओं को दिया जाएगा।
भीषण ठंड के चलते जम्मू के स्कूलों में घोषित किया गया शीतकालीन अवकाश, जानिए कब से कब तक रहेगी छुट्टी
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिसमें मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फोटो, स्नातक की मार्कशीट, बैंक खाता पासबुक की फोटो, इंटरमीडिएट की मार्कशीट इत्यादि।
कन्या उत्थान योजना के लिए पात्रता
इस योजना के लिए परिवार पर निम्न पत्ता लागू होनी चाहिए जो बालिकाएं योजना में आवेदन करेंगे उनके पास बिहार सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार पात्रता होनी आवश्यक है।
बालिका बिहार राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
परिवार की दो ही कन्याओं को इसका लाभ मिलेगा। जो बालिका अविवाहित होंगी भी आवेदन कर सकते हैं विवाहित महिलाएं आवेदन नहीं कर सकेंगी।