
सिरसा के कालांवाली टी पाइंट भयंकर सड़क हादसा, एक कि मौत तीन बुरी तरह से जख्मी
सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में कालांवाली टी पाइंट पर भयंकर सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें मौके पर ही एक एक व्यक्ति की मौत और महिला समेत दो बुरी तरह से जख्मी हो गए है। हादसे में मरने वाले कि पहचान अबोहर (पंजाब) के रहने वाले राजकुमार के तौर पर हुई है। जख्मी लोगों को उपचार के लिए सिरसा रेफर किया गया।
यह सड़क दुर्घटना बीते शुक्रवार को दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे हुआ था। पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, “राजस्थान के जिला श्रीगंगानगर स्थित जवाहर नगर के सेक्टर छह निवासी सुनील उर्फ सोनू (28) ने कहा है कि वह ड्राइक्लीनर का काम करता है। अबोहर के इंदिरा नगर निवासी मामा राजकुमार (52) को कार पर कालांवाली में दवा दिलाने गया था। उसके साथ मामी किरण (48) तथा ममेरा भाई हुकमाचंद भी थे। दवा दिलाने के बाद वापिस आते समय गांव डबवाली में कालांवाली टी पाइंट पर जलघर के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राला ने कार में टक्कर मार दी।
इस टक्कर में उसका दाहिनी टांग, सिर, छाती पर गंभीर चोट चोट लग गयी। वही उसकी मामी किरण के माथे, आंख के नजदीक चोट लगी। जबकि राजकुमार के सिर पर चोट आई थी। हुकमाचंद ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें उपचार के लिए डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने तीनों को सिरसा रेफर कर दिया।