कानपुर: माघ महीने में जनपद वासियों को मिल रहा सावन का आनंद, रुक-रुक कर हो रही बारिश
आज न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश की वजह से दिन में पारा नीचे जा सकता है, जबकि रात का पारा
कानपुर: प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मौसम एक बार फिर रंग बदल रहा है| जिले में आज पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सुबह से बारिश का मौसम बन गया। जिले में सुबह से रुक- रुक कर बारिश हो रही है| विभाग की मानें तो आज पूरे दिन कभी धूप निकलेगी तो कभी बूंदाबांदी होगी। IMD के मुताबिक 23 जनवरी से बारिश तेज हो सकती है। इस बीच बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने बनाया कीर्तिमान, CM भूपेश बोले- धान से धनवान बन रहे हैं किसान
जिले में आज न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश की वजह से दिन में पारा नीचे जा सकता है, जबकि रात का पारा बढ़ने की उम्मीद है। सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में ओले पड़ सकते हैं। इस वजह से फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग की माने तो 23 से 26 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश व उत्तरी मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। गंगा के मैदानी इलाकों में इस बीच कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।