
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए निकलने वाली जन विश्वास यात्रा बिजनौर से होते हुए शनिवार को मोदीनगर के रास्ते गाजियाबाद में प्रवेश करेगी। गाजियाबाद में पार्टी की जन विश्वास यात्रा रोड शो के रूप में आगे बढ़ेगी जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। बता दें कि यात्रा करीब 2 किलोमीटर का रास्ता तय कर चौधरी मोड़ से जीटी रोड फुल मार्केट रेलवे स्टेशन के सामने से घंटाघर होते हुए दिल्ली गेट पर दूधेश्वर नाथ मंदिर मार्ग तक जाएगी यहां और मंदिर के महान नरेंद्र गिरी मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे इसके बाद यह यात्रा सिद्धार्थ विहार होते हुए नोएडा को रवाना होगी।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
गाजियाबाद यातायात पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के आगमन को लेकर एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि शनिवार को भाजपा के जन विश्वास यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हो रहे हैं। इस रोड शो के दौरान उनके साथ कई अन्य मंत्री गण भी मौजूद रहेंगे सीएम के आगमन से शहर में भीड़ रहेगी लिहाजा जाम से बचने के लिए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और रूट डायवर्जन किया।
मुरादनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे उपमुख्यमंत्री
जानकारी के मुताबिक जन विश्वास यात्रा के गाजियाबाद आने से पहले मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के हंस इंटर कॉलेज में अजीत पाल त्यागी के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत है जनसभा का आयोजन होगा। इसमें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, महामंत्री पप्पू पहलवान महानगर मीडिया प्रभारी अश्विनी शर्मा सह मीडिया प्रभारी नीरज गोयल प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल सुमित प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित रहेंगे।