
राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट
बरसात का दौर राजस्थान में फिर लौटने वाला है। जिसमें राज्य के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की भी आशंका है। जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र मुताबिक उड़ीसा और आसपास के क्षेत्र में बना कम दबाव का क्षेत्र और तीव्र होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बन गया है।
राजस्थान में अपनी सामान्य स्थिति से मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। राज्य के ज्यादातर भागों में इसके प्रभाव से आगामी दिनों में मानसून एक्टिव होगा।
इस दौरान जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बरसात की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक उदयपुर संभाग के जिलों में 9 व 10 सितंबर को भारी से अति भारी बारिश भी होने की आशंका है।
वहीं, एक और नया निम्र दबाव क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 11 सितंबर के आसपास बनने की आशंका भी बन रही है। प्रदेश में जिससे अगले सप्ताह में भी सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।
बुधवार को जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पूर्वी राज्य के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।
इनमें पूर्वी हिस्से के उदयपुर,चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, झालावाड़ व सिरोही जिले में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना भी है।
राज्य के पश्चिमी हिस्से जालोर व पाली जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है। बुधवार को स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक हल्की से मध्यम तथा बाकी प्रदेश में हल्की बरसात हो सकती है।
राजस्थान BJP में खींचतान, कैलाश मेघवाल ने गुलाबचंद कटारिया पर लगाया आरोप