कमलनाथ के बेटे ने लगाई कोरोना की पाबंदियों और धारा 144 का उपहास
कोरोना की तीसरी लहर जारी है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी संक्रमित मरीजों की संख्या ढाई सौ के पार पहुंच गई है। ऐसे में आज जिला सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा के पांढुर्ना पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पांढुर्ना बहुत पहले आ जाता लेकिन पहले कमलनाथ की सरकार गिर गई, फिर पहली और दूसरी लहर. कोविड. वह कार्यकर्ताओं के बीच नहीं जा सका।
Chhindwara is witnessing surge in #COVID19 but local MP @NakulKNath while addressing a gathering in his constituency said ."I'm neither afraid of Corona, nor afraid of Section 144. I've to only meet my party workers @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/O0aw2Q6ZaE
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 20, 2022
नकुलनाथ ने कहा, ‘मैंने जब वक्ताओं से अपना कार्यक्रम करने को कहा तो उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर चल रही है और पूरे जिले में धारा 144 लागू है. तो मैंने कहा कि मैं कोरोना से नहीं डरता और न ही अनुच्छेद 144 से कोई डरता है। दरअसल सांसद नकुल नाथ गुरुवार को कार्यकर्ताओं से बातचीत करने पांढुर्ना पहुंचे थे. इस बार उन्होंने ऐसा बयान दिया है. नकुल नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं।