कमलनाथ पर कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज
बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ काफी चर्चित चल रहे हैं इसका कारण उनके द्वारा दिए हुए बयान है मेरी जानकारी की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ कथित तौर पर कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगाया गया है जिसके चलते उनके खिलाफ भोपाल में केस दर्ज कर लिया गया है।
कमलनाथ के खिलाफ शिकायत भारतीय जनता पार्टी ने की थी जिस पर क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ धारा 178 और 54 के तहत मामला दर्ज किया है कमलनाथ ने करो ना को इंडियन वैरीअंट बताया था जिस पर भारतीय जनता पार्टी विरोध कर रही थी कमलनाथ का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
आपकी जानकारी के लिए बता देंगे कमलनाथ के इस बयान को लेकर विवाद चल रहा है उसमें उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि आज ब्लैक फंगस आ गया है मैंने अखबार में पढ़ा है कि वाइट फंगस भी आ रहा है मुझे है बढ़ता ही जा रहा है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संतुष्ट है। गांव गांव में फैल रहा है। पहले यह चीन के करुणा के नाम से शुरू हुआ इंडियन वेरिएंट को रोना बन गया है।
CM शिवराज पर लगा आंकड़े छुपाने का आरोप
शुक्रवार को कमलनाथ ने केन्द्र और मध्य प्रदेश सरकार पर कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया कि राज्य में इस साल मार्च-अप्रैल में कुल 1,27,503 लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें से कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,02,002 है. जबकि, प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोविड-19 बीमारी से मरने वालों की संख्या मात्र 7,315 है.