
उत्तराखंड : अब उत्तरकाशी में फटा बादल , तीन की मौत
उत्तरकाशी : बारिश ने पूरे उत्तराखंड में तबाही मचाई हुई है । इस बार बारिश से उत्तरकाशी में घरों के अंदर पानी घुस गया। नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर तेज गति से बह रही है। बादल फटने की घटनाये भी सामने आ रही है। बादल फटने के कारण मकान ध्वस्त होने से 3 लोगों की मौत हो गई।
जगह जगह गदेरे भी उफान पर है। इन्हीं में से एक गदेरे में तीन लोगों फंस गए थे जिन्हें SDRF की टीम ने रेस्क्यू किया। रेस्क्यू किये गए लोगो के नाम गणेश बहादुर , रविन्द्र और रामबालक है। इनको बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ तीनो को खतरे से बाहर बतया गया है ।
उत्तरकाशी के मांडो गांव में घरों में पानी घुस गया। दो घर ध्वस्त भी हो गए है । इनमें दब कर तीन लोगों की मौत हो गई। लोगो की माने तो इन घरों में मलबे के नीचे घर में रहने वाले और लोग दबे हो सकते है। SDRF की टीम द्वारा सर्च ऑपेरशन जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाव कार्य को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश जिला अधिकारी को दिए हैं।
अगले 24 घंटे बारिश से निजात मिलने की कोई सम्भवना नही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगो को हिदायत दी है कि वे नदी, नालों , गधेरों से दूर रहे। कुछ जिलो में भूस्खलन और बिजली गिरने की भी संभावना है।
ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से बस कुछ ही नीचे है। खतरे का निशान 340.50 मीटर है जबकि गंगा का जलस्तर 337.89 मीटर पहुँच चुका है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष हिमालयन डिवीज़न ने ये आंकड़े दिए है। अगर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आता है तो काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तैयारी के निर्देश दिए हैं।
एक तरफ लगातार बारिश से लोग परेशान है । वही राजधानी देहरादून में लोगों को गर्मी से राहत मिली है । आज तापमान में लगभग 10 डिग्री की गिरावट देखी गई।
ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग : आखिरकार सिद्धू की हुई जीत, बनाये गए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष