नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले काली सेना संस्थापक को मिली जान से मरने की धमकी, सीएम को पत्र लिख की ये मांग
उत्तराखंड : पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा(Nupur Sharma) द्वारा दिए गये विवादित बयान के समर्थन में वीडियों जारी करने वाले काली सेना के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप(Swami Anand Swarup) को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इसके बाद संस्थापक ने सीएम को एक विशेष पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) को पत्र भेजकर बताया कि वह शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष व काली सेना के संस्थापक हैं।
ये भी पढ़े :- एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, चपेट में आया सेना का पोर्टर बुरी तरह से हुआ जख्मी
सीएम को लिखे गये पत्र में उन्होंने पत्र में लिखा कि, ”उनका उद्देश्य हिंदू राष्ट्र निर्माण है। इसके लिए समय-समय पर देश में जाति छोड़ो, हिंदू जोड़ो, हिमालय हमारा देवालय और हिंदू पंचायतों का आयोजन किया जाता रहा है। नुपुर शर्मा के बयान के बाद उन्होंने उनके समर्थन में एक वीडियो पोस्ट किया था।”
ये भी पढ़े :- देहरादून में मेगा प्रदर्शनी कार्यक्रम का हुआ आयोजन, समारोह में शामिल हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी
नुपुर शर्मा के समर्थन में काली सेना के संस्थापक द्वारा जारी किये गये वीडियो के बाद से उन्हें विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कभी उनके फेसबुक मैसेंजर पर तो कभी उनकी वेबसाइट पर पोस्ट अपलोड की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। इसके साथ ही डीजीपी उत्तराखंड, एसएसपी हरिद्वार व नगर कोतवाल को भी पत्र भेजा है।