EntertainmentTrending
बगावत पर ”काली” फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई, खुद को सही साबित करने के लिए साझा की विवादित तस्वीर
डॉक्युमेंट्री ‘काली’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर के कई राज्यों में लोग लीना मणिमेकलई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लेकिन निर्माता ने खुद को सही साबित करने को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और विवादित तस्वीर शेयर कर दी है। लीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवान शिव और मां पार्वती का रोल निभाने वाले कलाकारों की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में भगवान शिव और मां पार्वती का किरदार निभाने वाले दोनों अभिनेता धूम्रपान करते दिखाई दे रहे हैं। लीना ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कहीं और’।
Elsewhere…. pic.twitter.com/NGYFETMehj
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 7, 2022