Trending

Kaali Film Controversy : काली फिल्म को लेकर उत्तराखंड में प्रदर्शन, लोगों ने मूवी को बैन करने की उठाई मांग

हल्द्वानी :  हालही में जारी हुए काली फिल्म के विवादित पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इसको लेकर उत्तराखंड के हल्द्वानी में कुछ युवाओं ने फिल्म निर्माता के खिलाफ नारेबाजी की और इस साथ ही इस मूवी को बैन किये जाने की भी मांग उठाई है. इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है की, ”फ़िल्म के पोस्टर में मां काली का गलत चित्रण किया गया है। जिससे करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। सनातन धर्म विरोधी मानसिकता के लोग लगातार ऐसी हरकतें कर रहे हैं। सरकार को इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करनी चाहिए।”

ये भी पढ़े :- यूपी: अखिलेश यादव ने किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ

तहसील परिसर में प्रदर्शन के दौरान गौलापार व आसपास के युवाओं ने कहा कि, ” फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘काली’ का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जारी किया है। जो कि पूरी तरह आपत्तिजनक है। सनातन धर्म के भगवानों का मजाक उड़ाया गया है। जिसे युवा बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम मनीष कुमार सिंह के माध्यम से भारत सरकार को ज्ञापन भी भेजा गया। प्रदर्शन करने वालों में पंकज बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, मनोज शर्मा, देव देउपा, मोहित बिष्ट, निखिल बिष्ट, सौरभ गोस्वामी, विनोद दानी, राहुल बिष्ट, नंदन सिंह, रितेश सुयाल आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़े :- योगी सरकार पर मायावती का तगड़ा हमला, कहा- योगी का दूसरा कार्यकाल उदासीन व अति-निराशाजनक

दिल्ली दर्ज हुआ मामला 

फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री ‘काली’ के एक पोस्टर में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है। एक अधिवक्ता ने फिल्म के विवादित पोस्टर को लेकर फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत की थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: