
joshimath landslide : जोशीमठ दौरे पर पहुंचे सीएम धामी, प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
देहरादून : उत्तराखंड के जोशीमठ में जारी भू – धंसाव मामले सामने आने के बाद आज सीएम धामी स्थिति का जायजा लेनें के लिए प्रभावित इलाकों में पहुंचे है। जोशीमठ नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि, ”इससे हजारों लोग प्रभावित हैं। हमें उम्मीद है कि सीएम एक पैकेज की घोषणा करेंगे। वहीं, संत समाज ने भी जोशीमठ के हालात पर चिंता जताई है।”
जोशीमठ के हालात पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जताई चिंता
ज्योतिष पीठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने जोशीमठ के लोगों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है। हरिद्वार में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, “चिंता की बात यह है कि जोशीमठ इस समय खतरे में है। एक साल हो गया है जब अलग-अलग जगहों से संकेत मिलने लगे थे कि यहां जमीन धंस हो रही है। लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।”
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, “अब पिछले एक सप्ताह में जिस तरह से धंसाव ने रफ्तार पकड़ी है, उसने हमारे सामने गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। जिसके चलते अब तक 500 से ज्यादा घर प्रभावित हुए हैं। मैं कल जोशीमठ जाऊंगा ताकि वहां प्रभावित लोगों से मिल सकूं।”