Trending

Jodhpur : भारत और फ्रांस एयरफोर्स के बीच शुरू संयुक्त युद्धाभ्यास, 400kmph स्पीड से उड़ते राफेल ने हवा में भरा फ्यूल

राजस्थान :  जोधपुर एयरबेस(Jodhpur Airbase) भारत और फ्रांस एयरफोर्स(India and France Air Force) के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ 7 की मेजबानी कर रहा है। बीते एक सप्ताह से जारी इस युद्धाभ्यास के दौरान आज दोनों देशों के वायुसेना प्रमुख लड़ाकू विमान उड़ाकर एयर पावर दिखाए।

बीती सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर जोधपुर एयरबेस से पांच राफेल, पांच सुखाई और तीन तेजस फाइटर जेट ने उड़ान भरी। इस दौरान करीब एक घंटे तक आसमान में रीफ्यूलिंग की प्रैक्टिस की गई। खास बात ये भी रही कि, इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने राफेल और फ्रांसीसी एयरफोर्स ‘फ्रेंच आर्मी डे एयर’ के चीफ जनरल स्टीफन ने सुखाई में उड़ान भरी।

ये भी पढ़े :- Himanchal: 2017 का कॉपी-पेस्ट है भाजपा का संकल्प पत्र- सुप्रिया श्रीनेत

सोमवार को दिल्ली स्थित वायुसेना मुख्यालय में दोनों देशों के चीफ की मुलाकात हुई है। दोनों ने युद्धाभ्यास, आपस में सहयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की। ये दूसरा मौका है, जब जोधपुर एयरबेस पर गरूड़ युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों के चीफ एक दूसरे के फाइटर उड़ा रहे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: