
UP: आज से खोले गए स्कूल, कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक दिया गया प्रवेश
UP: बुधवार को कोरोना महामारी के दौरान बंद चले रहे प्राइमरी स्कूल खोल दिए गए। स्कूल की पहली पाली का समय सुबह आठ बजे से रखा गया है ज्यादातर बच्चे जिसके अनुसार से साढ़े सात बजे से आने लगे थे। स्कूलों में कोविड 19 की प्रोटोकाल के मुताबिक ही बच्चों को प्रवेश दिया गया।
स्कूल गेट पर ही बच्चों के हैंड सैनिटाइज करवाए गए, (UP) बच्चों ने मुंह पर मास्क लगाकर और शारीरिक दूरी के पालन साथ स्कूल में प्रवेश किया। कोरोना को रोकने के प्रबंधों के बीच स्कूलों में उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया गया जिनके पैरेंट्स सहमति पत्र लेकर स्कूल आए। स्कूलों को सैनिटाइजेशन के साथ ही बच्चे मास्क व सैनिटाइजर लेकर भी आए। विद्यालयों में बच्चों के स्वागत की तैयारियां भी की गई हैं। बहुत से निजी स्कूलों की तरफ से स्वागत के विशेष प्रबंध किए गए हैं। कहीं आरती की थाल के साथ बच्चों का मुंह मीठा कराया जा रहा तो कहीं चाकलेट देने की तैयारी है।
विद्यालय का संचालन सुबह 8 से 11 तथा 11:30 से 2:30 बजे तक होगा। किन्हीं कारण से जो बच्चे अभी स्कूल नहीं आएंगे आनलाइन कक्षाएं उनके लिए चलती रहेंगी। अकेले ही छात्र लंच खा सकेंगे। सामूहिक प्रार्थना और खलेकूद नहीं होगा। बच्चों की संख्या को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने अपनी-अपनी व्यवस्था के मुताबिक बच्चों के प्रवेश निर्धारित किया है।
कृष्णानगर के न्यू पब्लिक इंटर कालेज की प्रधानाचार्य ममता श्रीवास्तव ने कहा कि पैरेंट्स की सुविधा के मुताबिक तथा शासन के निर्देश के अनुसार ही विद्यालय खुल रहे है। बच्चों का स्वागत आरती से किया जाएगा तथा उन्हें चाकलेट और मिठाई खिलाई जायेगी। अवध कॉलेजिएट के सर्वजीत सिंह ने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे से बच्चों को हर आधे घंटे के गैप में बुलाया जाएगा। चिनहट प्राइमरी स्कूल की शबान आजमी ने कहा की सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही प्रबंध किए गए हैं।
स्कूल खोलने के निर्णय का पैरेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके श्रीवास्तव ने विरोध किया। जिलाधिकारी और बीएसए को गुरुवार को ज्ञापन देने को कहा है। उन्होंने कहा कि चरणवार स्कूलों कोनिजी स्कूलों के दबाव को चलते खोला जा रहा है। बच्चों के जीवन को अभिभावक संकट में नहीं डाल सकते। इसकी जिम्मेदारी न ही सरकार और न तो स्कूल प्रबंधक लेने को तैयार है।
UP में साढ़े पांच लाख गरीबों को मिला उनका घर, लाभार्थियों को सीएम योगी ने बांटी चाबी