J&K Target Killing : शोपियां में फिर टारगेट किलिंग, दो मजदूरों को बनाया निशाना, एक आतंकी गिरफ्तार
शोपियां : दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां में बीती रात आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया। आतंकियों ने ग्रेनेड हमला कर दो गैर-कश्मीरी मजदूरों की बेरहमी से हत्या कर दी।
हालांकि, इस हमले में पुलिस ने एक हाइब्रिड आतंकी और उसके मददगार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जांच भी जारी है। इधर, टारगेट किलिंग के खिलाफ जम्मू में लोग प्रदर्शन के लिए उतर आए हैं। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, शोपियां में ग्रेनेड हमले में दो यूपी के निवासी मारे गए है।
ये भी पढ़े :- सीएम केजरीवाल ने 11 चार्जिंग स्टेशन का किया शुभारम्भ, कहा – 100 चार्जिंग स्टेशनों का है लक्ष्य
साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि, ‘हाइब्रिड आतंकी ने जिस मुख्य आतंकी दानिश या आबिद के कहने पर यह हमला किया, जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। उसके साथ चलने वाले एक और मददगार को पकड़ा गया है। अभी तक दो गिरफ्तारियां हुई हैं।लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले को अंजाम दिया है, लेकिन अल बदर ने इसका दावा किया, जो कि झूठा है।