J&K : बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एक घुसपैठिया ढेर, दूसरा गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। इस मामले में कार्यवाही करते हुए सुरक्षाबलों ने देर रात घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिये को ढेर कर दिया। वही इसके साथ ही घुसपैठिये को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक़, आज सुबह 2:30 बजे के करीब पाकिस्तान की तरफ से आ रहे एक घुसपैठिए को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मार गिराया। उसे सैनिकों द्वारा चेतावनी दी गई थी लेकिन वह भारत की सीमा की ओर बढ़ता रहा। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है। यह जानकारी बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।
इसके साथ ही दूसरी तरफ बीएसएफ के जवानों ने आज सुबह रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद बाड़ लगाने के लिए पहुंचे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ लिया। उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।गिरफ्तार किये गये आतंकी की तलाशी जारी है।